शनि की साढेसाती : चन्द्र के अनुसार सहनशक्ति का मापन (Saturn's Transit: Endurance Test Through Moon)

जन्म राशि के शनि के निकट आने पर शनि की साढेसाती आरम्भ होती है. और जन्म राशि का अर्थ है कुण्डली की वह राशि जिसमे चन्द्र स्थित है (Janma Rashi is the sign in which Moon was placed at the time of birth). इसलिए जन्मागं मे चन्द्र की स्थिति शनि की साढेसाती की अवधि के शुभ फलों मे कमी या बढोतरी के पूरी तरह से प्रभावित करती है.
कुण्डली मे व्यक्ति की सहनशक्ति का निर्धारण चन्द्र के द्वारा किया जाता है. व्यक्ति की सहनशक्ति अच्छी हो तो व्यक्ति बडे से बडे कष्ट आसानी से झेल जाता है. तथा सहनशक्ति के कमजोर होने पर साधारण कष्टों मे भी व्यक्ति हाथ खडे कर देता है.
चन्द्र की शक्ति का आंकलन कई बिन्दुऔ के ध्यान मे रखकर किया जाता है. चन्द्र के उच्च राशि मे, मित्र राशि मे, नीच राशि मे, तथा शत्रु राशि मे होने पर व्यक्ति पर साढेसाती का प्रभाव अलग अलग रहेगा (The impact of Sadesati is different according to the position and status of Moon). इसके अलावा चन्द्र के पक्ष बली होने पर प्रभाव शुभ रुप मे बदल जायेगे.
चन्द्र के आस पास के दोनों भावों मे अशुभ ग्रह होने से चन्द्र पाप कर्तारी योंग मे होगा (If malefic planets are in both the houses around Moon it is in Papkartari yoga). इससे व्यक्ति स्वयं के दबा हुआ महसूस करेगा. कुण्डली मे चन्द्र का बली होना कार्य क्षमता को बढा देता है. और व्यक्ति पर शनि की साढेसाती का प्रभाव सामान्य रहता है. इसका कारण व्यक्ति की सहन शक्ति का बली होना है.
शनि ग्रह वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर, व कुम्भ लग्न के लिए शुभ प्रभाव देने वाले ग्रह होते है (Saturn is luckier for Taurus, Gemini, Virgo, Libra, Capricorn and Aquarius). अन्य लग्नों के लिए शनि की साढेसाती की अवधि के अशुभ फलों के जानने के लिए चन्द्र के बल के देखना चाहिए. साढेसात साल की अवधि के अपूर्ण ज्ञान रखने वाले ज्योतिषियों ने बेहद डरावना बना दिया है. पर वास्तव मे ऐसा नही है.
जन्म कुण्डली व चन्द्र कुण्डली दोनों मे शनि योगकारक व शुभ ग्रह है (If Saturn is benefic in both Lagna kundali and the Moon-kundali) तो शनि की साढेसाती व्यक्ति के लिए अशुभ फल देने वाली नही रहती है. इसके विपरीत दोनों ही कुण्डलियों मे शनि अनिष्टकारी होने का संकेत दे रहे हो तो अच्छे फल नही मिलेगे. अगर दोनों कुण्डलियों मे शनि का प्रभाव मिश्रति आने पर व्यक्ति के साढेसाती के दौरान उन्नति व कष्ट दोनों ही प्रकार के फल प्राप्त होगे.
कुण्डली मे चन्द्र के बली होने पर व्यक्ति मजबूत वृक्ष के समान होता है जिसमे कष्टों की आंधियों से टकराने की क्षमता होती है. और चन्द्र के कमजोर होने पर वह हवाओं का विपरित रुख सहन नही कर पाता है. और टूटकर गिर जाता है. शनि की साढेसाती व्यक्ति की सहनशक्ति का आकलन करती है. और उसी के अनुसार फल देती है.
Tags
Categories
Please rate this article:
शनि की साढेसाती : चन्द्र के अनुसार सहनशक्ति का मापन (Saturn's Transit: Endurance Test Through Moon) Acharya Shashikant Rating: 5.00 out of 5
- Lal Kitab Remedies for Sleeping House - लाल किताब सोया घ...
- मंगल केतु में समनता एवं विभेद (Similarities and differen...
- विवाह के उपाय (Remedies and Upay to avoide late marriag...
- प्रश्न कुण्डली से पूछिये प्रेम में सफलता मिलेगीं या नहीं...
- समय और ग्रहों के अनुकूल रत्न धारण (Wearing Lucky Gemston...
- जैमिनी ज्योतिष से विवाह का विचार Determination of Marria...
- लाल किताब और गृहस्थ सुख (Lal kitab and the Married life)...
- Effects of Jupiter on Career and Business
- जन्म कुण्डली और प्रश्न कुण्डली ( Birth Horoscope vs. Pra...
- ज्योतिष में ग्रहों और राशियों की शक्ति ( The Power of ...
- Free Online Jyotish
- Kundli
- Kundli Prediction
- Kaalsarp Dosha Check
- Varsh Kundli
- Varshfal
- Rashifal
- Monthly Horoscope
- Chogadia
- Rahu Kaal
- Panchangam
- Marriage Compatibility
- Kundli Matching
- Manglik Dosha Check
- Lal Kitab
- Lal Kitab Kundli
- Lal Kitab Kundli Rin
- Numerology
- Name Analysis
- Birth Date Analysis
- Is my name Lucky
- Misc
- Lucky Gemstone
- Lucky Rudraksha bead