आपके ग्रह आपका व्यवसाय (The planets & Your Business or Career)



ज्योतिष की ज्ञान गंगा बृहद जातक के अनुसार लग्न अथवा चन्द्र से दशम भाव में क्रमश: सूर्य, चन्द्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र अथवा शनि हों तो क्रमश: पिता, माता, शत्रु, मित्र, बडे भाई, पत्नी अथवा नौकरों के द्वारा आय की प्राप्ति होती है.
व्यक्ति की कुण्डली में दशम, दशमेश तथा इन दोनों से संबध रखने वाले ग्रहों के अतिरिक्त दशमेश नवाशं में जिस राशि में जाये उसके स्वामी के अनुसार सही दशा व गोचर में वही ग्रह आय या व्यवसाय की प्राप्ति का स्त्रोत बनता है. आईये देखे की कौन सा ग्रह आपकी कौन सी आजीविका तय करता है.

सूर्य एवं व्यवसाय एवं कैरियर में सफलता (Sun and success in your career)
सूर्य अर्थात राजा, सत्ता इत्यादि या एसे लोग जिनका प्रभुत्व है.  या वे लोग जो उच्चाधिकारी, प्रतिष्ठित व्यक्ति, सरकार, सोने का काम करने वाले, जौहरी, फाईनान्सर, सर्कस में काम करने वाले, प्रबन्धक इत्यादि़. व्यवसायों का सम्बध सूर्य से आने पर उपरोक्त मे से किसी क्षेत्र में व्यक्ति को मेहनत व प्रयास करने से सफलता मिलती है.

चन्द्र  एवं व्यवसाय एवं कैरियर में सफलता (Moon and your chosen career field)
चन्द्र का संबध व्यवसाय (Moon's relation with business) से हो तो व्यक्ति यात्रा, यात्रा से संबन्धित सभी बातें, नाविक, परिचायिका ( एयर होस्टेस), शराब विक्रेता, कपडों की धुलाई करने वाली दुकानों के स्वामी, औषधी का काम करने वाले, गौशाला के स्वामी, प्रसूति विशेषज्ञ, भोजन बनाने वाले, मछली से संबन्धित काम करने वाले व सेवा करने वाली नर्स, समाज सेविकाएं इत्यादि आती है.

मंगल  एवं व्यवसाय एवं कैरियर में सफलता (Mars's influence on your career or business)
मंगल को सभी ग्रहों में सेनापति का स्थान दिया गया है (Mars is lucky for the armed forces). इसलिये युद्ध, सेना, पुलिस, अग्नि से जुडे काम आते है. एसे सभी व्यक्ति जो धातु, अस्त्र-शस्त्र के कारखाने, मशीनें, औजार, शल्यचिकित्सक, दांतों के डाक्टर, नाई, रसोईया, लोहार, कसाई, दवा विक्रेता, दवाई बनाने वाले मालिक, बक्से बनाने वाले व्यक्ति, मिठाई बेचने वाले विक्रेता सभी मंगल के व्यवसाय क्षेत्र मे आते है.

बुध एवं व्यवसाय एवं कैरियर में सफलता  (Mercury and professional success)
बुध को ज्योतिष शास्त्र में बुद्धि का कारक कहा गया है. इसलिये एसे सभी काम जिनमें बुद्धि का उपयोग अधिक होता ह, उन सभी में बुध का प्रभाव होता है. किसी भी कार्य के लिये अभिलेख बनाना, क्लर्क, अकाउन्टेन्ट, हिसाब-किताब रखने वाले, डाक-संचार से संबन्धित काम करने वाले व्यक्ति, संचार का काम करने वाले व्यक्ति, आर्कीटेक्ट, संवाददाता, स्टेनोग्राफर, दुभाषिये, संदेशवाहक, रिर्पोटर रेडियो, स्टेशनरी, छपाई आदि का काम करने वाले व्यक्ति, प्रकाशक, टेलीफोन आप्रेटर आदि सभी काम बुध के क्षेत्र में आते हैं.

गुरु  एवं व्यवसाय एवं कैरियर में सफलता (Jupiter and its impact on your career)
गुरु को ज्ञान कहा है. इसलिये जिन व्यक्तियों की कुण्डली में व्यवसाय के क्षेत्र पर गुरु का प्रभाव हो एसे व्यक्ति परामर्श अच्छा देते है (Jupiter is the significator of consultancy business). वकील, प्रवक्ता, शिक्षक, प्रकाशक, ज्योतिषी, ट्रेवल एजेन्ट, पुजारी, धार्मिक स्थलों के ट्र्स्टी, संचालक, कैशियर, दार्शनिक, साहित्य विशेषज्ञ इत्यादि गुरु से संबन्धित है. गुरु को धन का कारक भी कहा गया है इसलिये धन को संभालने वाले सभी व्यक्ति गुरु के व्यवसाय क्षेत्र में ही काम कर रहे होते है.

शुक्र एवं व्यवसाय एवं कैरियर में सफलता (Venus and your profession)
शुक्र के प्रभाव क्षेत्र में आने पर व्यक्ति कवि, कलाकार, नर्तक, गायक, संगीतज्ञ, वादक, कपडे तथा टोपियों के व्यवसायी, सिल्क तथा अन्य मंहगे कपडे, सुगन्ध, इत्र, रुप सज्जा बढाने का काम करने वाले व्यक्ति, मनोरंजन के क्षेत्र से जुडे लोग, घर की साज-सज्जा, फर्नीचर, सजने संवरने वाले सामान के विक्रेता, स्त्रियों के सौन्दर्य से जुडे सामान, कला व फैशन, फोटोग्राफी, फूलों के व्यापारी, हस्त कला से जुडे लोग, कडाई बुनाई करने वाले, मेकअप, केश सज्जा इत्यादि क्षेत्र शुक्र के है.

शनि एवं व्यवसाय एवं कैरियर में सफलता (Saturn's influence on your career)
शनि से व्यक्ति सुंरग खोदने वाले, कोयला या अन्य प्रकार के ईंधन के कारोबारी, जमीन के क्रय-विक्रय से जुडे लोग, शिल्पी, नलसाज, भवनों के ठेकेदार, चमडे या हडडियों के कारोबारी, घडी को ठिक करने वाले, आईसक्रिम बनाने वाले, फैक्ट्र्री व फार्म मे काम करने वाले, श्रंमिक, पहरेदार, अंत्येष्टि का प्रबन्ध करने वाले, साध्वी, दार्शनिक, जज, साफ्टवेयर इंजिनियर, तकनिकी विशेषज्ञ, कानून के क्षेत्र में काम करने वाले वकील इत्यादि.

राहु एवं व्यवसाय एवं कैरियर में सफलता (Rahu & professional success)
राहु के व्यवसाय क्षेत्र में राजनेता, राजनिति का क्षेत्र, आकाश में उडने वाले विमान चालक, उड्डयन, रेडियो, टी.वी, टेलीफोन, बिजली, विष, औषधी, कूटनिति प्रबन्धन, यात्रा के आयोजक, राहु का प्रभाव व्यक्ति को चिकित्सा के क्षेत्र में भी आजिविका होने की संभावना बताता है. राहु अपरम्परागत कला का विशेषज्ञ बनाता है.

केतु  एवं व्यवसाय एवं कैरियर में सफलता (Ketu and success in business)
केतु के प्रभाव से व्यक्ति अनेक भाषाओं का जानकार बनता है. गोपनीय  काम, जासूसी, रिसर्च, गूढ विधा का जानकार, विदेशी भाषा, कम्प्यूटर इंजिनियर, आश्रमों में सेवा करने वाला बनता है. हार्डवेयर या साफ्टवेयर इंजिनियरिंग दोनों में आजिविका के लिये केतु का संबध व्यवसाय से आता है. केतु के अन्तर्गत वे सभी काम आते है जिनमें बारिकी से काम किया जाता है. केतु के कामों में बारिक काम करने वाले सभी व्यक्ति आते है.

Tags

Categories


Please rate this article:

2.03 Ratings. (Rated by 34 people)